Maha Kumbh 2025: Sector name, Location and its areas in details
1 min readPrayagraj Updates: हजार हेक्टेयर में बसाए जाने वाले महाकुंभ को कुल 25 सेक्टर में डिवाइड कया गया है। हर सेक्टर का एरिया निर्धारित है। महाकुंभ में अखाड़ों और अपने टेंट तक पहुंचने के लिए सेक्टर नंबर को समझना जरूरी होता है। इसलिए कौन सा सेक्टर किधर है और कहां तक क्षेत्र है इस बात की जानकारी का होना आवश्यक है।
बनाए गए 25 सेक्टर
प्लान पर और महाकुंभ मीटिंग एवं कार्यों से जुड़े कुछ अफसर बताते हैं कि इस बार मेला की बसावट काफी दूर तक होगी।
संगम से लेकर फाफामऊ कर्जनपुल के आगे तक मेला पहुंचने की उम्मीद है।
ALSO READ: Maha Kumbh 2025: स्वच्छ और सुरक्षित महाकुम्भ में लिए क्षेत्र नो एनिमल जोन घोषित
Sector name, Location and its areas in details
• Sector 1,2: महाकुंभ में एक और दो नंबर सेक्टर परेड ग्राउंड में बनाया गया है.
• Sector 3,4: तीन और चार नंबर सेक्टर संगम से दशा स्वमेध घाट तक निर्धारित है.
• Sector 5,6: पांच और छह नंबर सेक्टर का क्षेत्र नागवासुकी से भारद्वाज मार्ग तक होगा.
• Sector 7: सात नंबर सेक्टर का एरिया भारद्वाज से पद्ममाधव मार्ग तक तय किया है.
• Sector 8,9: सेक्टर आठ और नौ का एरिया गोविंदा मार्ग से मेला के अंत तक होगा.
• Sector 10: दस नंबर सेक्टर हेतापट्टी कुटी रोड से शंकराचार्य मार्ग तक बताया गया है.
• Sector 11: इसी तरह 11 नंबर सेक्टर हेतापट्टी कुटी रोड से गदा माधव मार्ग तक होगा.
• Sector 12: जबकि 12 नंबर सेक्टर का क्षेत्र गदा माधव मार्ग से गंगेश्वर मार्ग तक है.
• Sector 13,14: सेक्टर 13 गंगेश्वर से लेकर वेणी माधव व 14 नंबर सेक्टर वेणी माधव से अनन्त माधव तक है.
• Sector 15: वहीं 15 नंबर सेक्टर अनन्त माधव से शंकराचार्य संगम लोवर मार्ग होगा
• Sector 16: सेक्टर 16 का एरिया संगम लोवर पूर्व भारद्वाज मार्ग नागवासुकी मंदिर तक है.
• Sector 17,18: सेक्टर 17 नागवासुकी से हरिश्चंद्र मार्ग तक व 18 नंबर सेक्टर हरिश्चंद्र मार्ग से जीटी मार्ग तक.
• Sector 19: महाकुंभ सेक्टर 19 का क्षेत्र शिवाला मार्ग से शास्त्री ब्रिज तक फैला होगा.
• Sector 20,21: सेक्टर 20 शास्त्री ब्रिज से महाबीर मार्ग तक व 21 नंबर सेक्टर मंसैता मार्ग से ऊपर छतनाग के आगे तक है.
• Sector 22: सेक्टर 22 का एरिया महाबीर मार्ग से छतनाग साइड मेला अंत तक है.
News Credit: Dainik Jagran