March 12, 2025

Prayagraj Metro: Route and station details

1 min read
Route of Prayagraj metro in details

Prayagraj Updates: मेट्रो लाइट ट्रेन (Prayagraj Metrolite) संचालन के लिए दो रूट चुने गए हैं, जिसमें सर्वे का काम करने वाली राइट्स ने सभी रूट की रिपोर्ट देखने के बाद बमरौली-सिटी लेक फॉरेस्ट और शांतिपुरम-छिवकी रूट को चुना है। इसमें दोनों रूट को मिलाकर मेट्रो 44 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

Route of Prayagraj metro (Bamrauli City Lake to Trivenipuram/City lake forest)
पहले रूट में बमरौली-सिटी लेक फॉरेस्ट के तहत बमरौली, शमीम मार्केट, ट्रांसपोर्टनगर, गयासुद्दीनपुर, मीरापट्टी, धूमनगंज, वसुंधरा विहार कॉलोनी, सूबेदारगंज, एल रोड, प्रयागराज जंक्शन, सिविल लाइंस बस स्टेशन, सिविल लाइंस, मेडिकल चौराहा, मधवापुर, संगम, आजादनगर, झूंसी, त्रिवेणीपुरम, सिटी लेक फॉरेस्ट शामिल है।

Second route of Prayagraj metro(Shanipuram to Cheoki Station)
वहीं शांतिपुरम-छिवकी रूट में शांतिपुरम, गंगानगर, फाफामऊ एक्सटेंशन, पीतांबरनगर, एमएनएनआईटी, तेलियरगंज, मजार चौराहा, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी रोड, कर्नलगंज, परेड ग्राउंड, मिंटो पार्क, महेवा पट्टी, अंबेडकरनगर, अरैल, नैनी बाजार रोड, नैनी, छिवकी है।

ALSO READ: Prayagraj Metro: Complete details of the light metro in Prayagraj city, its name and stoppage

बता दें कि डीपीआर से पहले संस्था ने रूट का सर्वे किया था। पीडीए के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान का कहना है कि मेट्रो लाइट चलाने के प्रस्ताव पर भी स्टेक होल्डर की बैठक होगी। इसमें डीपीआर प्रस्तुत किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो स्टेक होल्डर के सुझाव पर डीपीआर में परिवर्तन भी किया जाएगा। इसके बाद शासन के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

5 thoughts on “Prayagraj Metro: Route and station details

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved to Prayagraj Updates | Newsphere by AF themes.