February 22, 2025

Maha Kumbh 2025: कल फिर मुख्यमंत्री योगी करेंगे महाकुंभ के कार्यों का निरीक्षण

1 min read
cm yogi in prayagraj

Prayagraj Updates: महाकुंभ की तैयारियों के निरीक्षण करने के लिए सोमवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज आएंगे। डीपीएस के हेलीपैड पर उतरने के बाद योगी आदित्यनाथ पहले अरैल और नैनी में मेला क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। फिर करीब चार घंटे तक प्रयागराज में रहकर वे महाकुंभ की तैयारियों को बारीकी से परखेंगे। साथ ही समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार को दोपहर करीब एक बजे वो हेलिकॉप्टर से सीधे डीपीएस ग्राउंड नैनी पहुंचेंगे, जहां से अरैल व नैनी क्षेत्र में मेला कार्यों का निरीक्षण करते हुए वह दशाश्वमेध घाट पर जनप्रतिनिधियों के साथ पूजा अर्चना करेंगे।

इसके बाद सीएम मेला प्राधिकरण के आईसीसी सभागार में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करेंगे और महाकुंभ के कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। फिर मुख्यमंत्री एसआरएन अस्पताल का जायजा लेंगे। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ की तैयारियों को भी परखेंगे। सूबेदारगंज पुल और एयरपोर्ट की मुख्य सड़क का हाल भी देखेंगे। करीब पांच बजे वह बमरौली से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved to Prayagraj Updates | Newsphere by AF themes.