November 6, 2024

Air Quality Index of Prayagraj: City is in Orange Zone ??

1 min read
prayagraj air quality index

Air Quality Index of Prayagraj: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के शहर में तीन सेंटरों में से दो क्षेत्र का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) ऑरेंज जोन (Orange Zone) में पहुंच गया है। यह स्थिति चिंताजनक है। झूंसी और नगर निगम क्षेत्र ज्यादा प्रदूषित है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बुधवार की शाम चार बजे प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र में लगी सेंसर मशीन में एक्यूआई 284 के पार था। धूल-धुएं के कणों की अधिकतम संख्या 145 माइक्रोन प्रति घनमीटर से ऊपर रही। झूंसी का एक्यूआई भी 200 के ऊपर पहुंच गया था। लंबे समय तक यह स्थिति होने पर सांस संबंधी बीमारियां का खतरा बढ़ जाता है।

हालांकि, एमएनआईटी (MNNIT) क्षेत्र ग्रीन जोन में ही रहा। यहां का एक्यूआई शाम चार बजे 85 रिकॉर्ड किया गया। वहीं सीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. सुरेश शुक्ल ने बताया कि ट्रैफिक के कारण वायु प्रदूषण थोड़ा बढ़ा है। रात नौ बजे के बाद सामान्य स्थिति हो जाएगी। उनका कहना है कि दिवाली तक वायु प्रदूषण थोड़ा ऊपर-नीचे रहेगा।

वायु गुणवत्ता के मानक
■ 0 से 50 वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा
■ 51 से 100 वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक
■ 101 से 200 वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम
■ 201 से 300 वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब
■ 301 से 400 वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब
■ 401 से ऊपर वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर

Check Quality Index of your city from here: https://www.aqi.in/

News Credit: Amar Ujala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved to Prayagraj Updates | Newsphere by AF themes.