April 2, 2025

AirForce Engineer Murder Case: चोरी करने आए बदमाश ने किया खून, कत्ल में हत्यारे के मां-बाप भी शामिल; तीनों अरेस्ट

1 min read
airforce engineer murder case prayagraj police

Prayagraj Updates: भारतीय वायुसेना के बमरौली(Bamurali AirForce) स्थित मध्य वायु कमान मुख्यालय परिसर में कमांडर वर्क इंजीनियर सत्येंद्र नारायण मिश्र (51) की हत्या के मामले का सोमवार को खुलासा हो गया। पुलिस का दावा है कि चोरी की नीयत से पहुंचे बदमाश ने वारदात अंजाम दी। वारदात की साजिश में वायुसेना कैंपस में अफसरों के घरों में काम करने वाले उसके माता-पिता भी शामिल थे। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अपर पुलिस आयुक्त अपराध डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि आरोपी सौरभ कुमार उर्फ बाबू पासी वायुसेना परिसर से लगभग 1.5 किमी दूरी पर स्थित लाल बिहारा गांव की बस्ती में रहता है। उसकी मां सुनीता और पिता शिवकुमार वायुसेना परिसर में संविदा कर्मचारी हैं। पिता सफाईकर्मी है जबकि मां घरों में काम करती है।

सौरभ ने पूछताछ में बताया कि उसकी मां पहले एक-दो बार कमांडर वर्क इंजीनियर के घर जा चुकी थी। एक साल पहले तक वह भी वायुसेना परिसर में ठेके पर मजदूरी का काम करता था। एक बार लकड़ी का मंदिर पहुंचाने वह भी अफसर के घर जा चुका था। यह भी बताया कि उसका बड़ा भाई हनी उर्फ गौतम 25 जनवरी को कौशाम्बी में हुई हत्या के मामले में वहां की जेल में बंद है। उसे छुड़ाने के लिए परिवार को रुपयों की जरूरत थी। अफसर का घर वायुसेना परिसर की बाहरी दीवार के बिल्कुल पास 10-15 मीटर की दूरी पर है। उसे लगा कि वहां उसे 10 लाख तक नकदी मिल जाएगी। इसी को देखते हुए उसने उनके घर में चोरी की योजना बनाई। इसमें अपने मां-बाप को भी शामिल कर लिया।

वह काफी दिन से परिसर में नहीं गया था, ऐसे में मां-बाप से ही अफसर के घर तक पहुंचने का रास्ता भी समझ लिया। तय योजना के मुताबिक, 29 मार्च की भोर में अफसर के घर पहुंचकर पहले भीतर घुसने की कोशिश की। नाकाम रहने पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और वहां से भाग निकला।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम :- सबसे पहले वायुसेना परिसर के बाहर स्थित पेड़ पर रस्सी के सहारे चढ़ा और फिर 10 फीट ऊंची बाउंड्रीवाल को फांदकर भीतर घुसा। अफसर के घर पहुंचकर पहले सामने के दरवाजे से डोरबेल बजाई। नहीं खुलने पर दरवाजे में पोर्टेबल गैस कटर से सुराख बनाकर भीतर हाथ डालकर सिटकनी खोलने का प्रयास किया। नाकाम रहने पर पीछे की ओर जाकर वहां स्थित दरवाजे को खटखटाया। नींद से जागने के बाद कमरे से निकलकर हॉल में आए अफसर के शोर मचाने पर उन्हें खिड़की से गोली मार दी। फिर उसी रास्ते से बाहर भाग निकला।

13 मार्च की रात भी पहुंचा था चोरी करने आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में यह भी बताया कि 13 मार्च की रात को भी उसने अफसर के घर चोरी की कोशिश की थी। उस रात वह अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा था। दरवाजा भी काटने की कोशिश की थी, लेकिन अफसर के शोर मचाने पर औजार वहीं छोड़कर भाग निकला। अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि 13 मार्च की रात उसके साथ गए युवक को भी चिह्नित कर हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

देशी पिस्टल से मारी गोली बैग में तमंचा भी लिए था डीसीपी अभिषेक भारती के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अफसर को देशी पिस्टल से गोली मारी थी। घटना के वक्त उसके बैग में एक तमंचा भी था। यह असलहे उसने पूरामुफ्ती के ही एक स्थानीय तस्कर से खरीदे थे। डीसीपी ने बताया कि तस्कर को भी हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही दोनों असलहे व चार कारतूस भी बरामद हो गए हैं। इसके अतिरिक्त एक पोर्टेबल गैस कटर भी बरामद किया गया है, जिससे अफसर के घर के दरवाजे में सुराख किया गया था।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ ट्रेस पुलिस के मुताबिक, आरोपी की तस्वीर अफसर के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। उसने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। फुटेज के सहारे ही छानबीन शुरू की गई। आसपास फुटेज दिखाकर पड़ताल की गई तो हुलिये के आधार पर आरोपी का नाम सामने आया। यह भी पता चला कि आरोपी पहले वायुसेना परिसर में काम कर चुका है और उसके माता-पिता अब भी वहां काम करते हैं। हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली।

airforce engineer murder case prayagraj police news

News Credit: Amar Ujala

Copyright © All rights reserved to Prayagraj Updates | Newsphere by AF themes.