Allahabad University: नैनो पार्टिकल पर शोध के लिए फ्रांस जाएंगे इविवि के छात्र अजीत कुमार
1 min readPrayagraj Updates: इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) के भौतिक विज्ञान विभाग के विद्यार्थी अजीत कुमार मद्धेशिया (Ajeet Kumar Madheshia) को इंडो-फ्रेंच कार्यक्रम (Indo-French collaboration) के तहत रमन-चारपाक फेलोशिप (Raman-Charpak Fellowship) के लिए चयनित किया गया है। वह फ्रांस के जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Georgia Institute of Technology) में नोबेल त्रिधात्विक नैनो पार्टिकल के एकोस्टीकल माइक्रोस्कोपी और औद्योगिक अनुप्रयोग पर शोध करेंगे।
अजीत कुमार मद्धेशिया इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में भौतिक विज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. पीएस यादव के निर्देशन और पूर्वांचल – विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. राजाराम यादव के मार्गदर्शन में शोध कार्य कर रहे हैं। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी, एमएससी (भौतिकी), पीएचडी (भौतिकी) और फ्रेंच लैंग्वेज में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में अमर नाथ झा छात्रावास के अंतःवासी हैं।
अजीत का दावा है कि यह फेलोशिप इलाहाबाद विश्वविद्यालय में किसी छात्र को पहली बार मिली है। इस वर्ष यह फेलोशिप भौतिक विज्ञान वर्ग में पूरे देश में केवल तीन शोधार्थियों को दी गई है। यह फेलोशिप फरवरी, 2013 में फ्रांस के राष्ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य विज्ञान में भविष्य की गतिविधियों के दायरे और गहराई को व्यापक बनाने के लिए दोनों देशों के बीच डॉक्टरेट छात्रों के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाना है।
Ajeet Kumar Madheshia, research Scholar, Dept of Physics, @UoA_Official, has been selected for the prestigious Raman-Charpak Fellowship under Indo-French collaboration. He will will be researching at the Georgia Institute of Technology. @PMOIndia @EduMinOfIndia @rashtrapatibhvn pic.twitter.com/kB1OLc1ouG
— University of Allahabad (@UoA_Official) February 2, 2024