Civil Lines bus stand redevelopment: 149 करोड़ में सिविल लाइन्स बस स्टैंड की बदलेगी सूरत, मिलेगी ये सारी सुविधा
1 min readPrayagraj Updates: सिविल लाइंस बस अड्डा (Civil lines Bus adda) को प्रयागराज का पहला माडल बस स्टेशन बनाने के लिए सोमवार को भूमि पूजन की प्रक्रिया पूरी हो गई। लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में इसे भी शामिल किया गया। दो साल के अंदर बस अडूडे के पुनर्विकास की प्रक्रिया पूरी करनी है। इस कार्य में 149 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
टेंडरधारक ओमेक्स कंपनी अगले महीने पुनर्विकास का कार्य शुरू करेगी। मौजूदा सिविल लाइंस बस अडूडा की बिल्डिंग को तोड़कर नया बहुमंजिला भवन बनेगा। महात्मा गांधी मार्ग से नवाब यूसुफ मार्ग तक सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार होगा। नवंबर-दिसंबर 2024 तक ढांचागत कार्य पूरा करने की योजना है। जबकि महाकुंभ के बाद फिनिशिंग व बचे हुए कार्य पूरे किए जाएंगे। हालांकि अभी तक बस अड्डे की नई डिजाइन जारी नहीं की गई है, जिसके कारण कार्य शुरू होने में विलंब हो रहा है। आधे हिस्से पर बस अड्डे का पुनर्विकास शुरू होगा। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि शासनस्तर से प्रोजेक्ट की निगरानी हो रही है।
ये प्रमुख कार्य होंगे : आधुनिक मल्टीलेवल पार्किंग व कंट्रोल रूम, होटल कम रेस्टोरेंट, वीआइपी वेटिंग रूम, क्लाक रूम, एसी बुकिंग कार्यालय, शापिंग माल, शोरूम, दुकानें, वीआइपी लाउंज, बसों के लिए नए प्लेटफार्म, दिव्यांग फ्रेंडली टिकट काउंटर।
News Credit: Dainik Jagran