Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार डोम सिटी हिल स्टेशन(Dome City) जैसा होगा एहसास
1 min readPrayagraj Updates: करोड़ों पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए अरैल में पहली बार डोम सिटी(Dome City Prayagraj) तैयार की जा रही है। इसे पर्यटन विभाग के सहयोग से एक निजी कंपनी ईवो लाइफ(Evo Life Spaces Pvt Ltd) स्पेस तैयार कर रही है।
कंपनी के निदेशक अमित जौहरी का कहना है कि यह पहला मौका होगा जब महाकुंभ में किसी स्थान पर रुकने वाले पर्यटकों या श्रद्धालुओं को हिल स्टेशन जैसा एहसास होगा। डोम सिटी 51 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही है। यह 15 से 18 फीट की ऊंचाई पर बनाई जा रही है, जिसमें 32×32 के कुल 44 डोम बन रहे हैं। इसमें 360 डिग्री पोली कार्बन शीट के डोम हैं। ये पूरी तरह बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ हैं।
पर्यटक इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 24 घंटे रहकर कुंभ का नजारा देख सकते हैं। पूरी डोम सिटी में 176 कॉटेज भी बनाएं जा रहे हैं, जहां ठहरने की सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी। 16×16 के हर एक ‘कॉटेज में एसी, गीजर और सात्विक आहार की व्यवस्था होगी। कॉटेज का किराया स्नान पर्व के दिन 81 हजार और सामान्य दिनों में 41 हजार होगा।
कॉटेज (Cottage)का किराया स्नान पर्व के दिन 81 हजार और सामान्य दिनों में 41 हजार होगा।
डोम(Dome) का किराया स्नान पर्व के दिन एक लाख 10 हजार और सामान्य दिनों के लिए 81 हजार रखा गया है
इसी तरह डोम का किराया स्नान पर्व के दिन एक लाख 10 हजार और सामान्य दिनों के लिए 81 हजार रखा गया है। डोम की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। कॉटेज के वातावरण को आध्यात्मिक बनाने के लिए यहां धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन की प्रस्तुतियों की भी व्यवस्था होगी। 23 दिसंबर को महाकुंभ की तैयारियां देखने प्रयागराज आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टेंट सिटी के निरीक्षण के समय डोम सिटी भी देख सकते हैं।