Prayagraj: रेड सिग्नल के दौरान चौराहों पर धूप से बचाएगा ग्रीन शेड
1 min read
Prayagraj Updates: रेड सिग्नल के दौरान चौराहों पर ग्रीन शेड राहगीरों को चिलचिलाती धूप से बचाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर धोबीघाट चौराहे पर ग्रीन शेड लगाए गए हैं। जल्द ही अन्य चौराहों पर भी ऐसे शेड लगेंगे।
धूप से बचाव के लिए ओडिशा में चौराहों पर ग्रीन शेड लगाने का प्रयोग सफल रहा है। उसी तर्ज पर अब यहां भी ऐसी पहल की गई है। इसके तहत सिग्नल के पास राहगीरों के खड़े होने वाले स्थान को ग्रीन शेड से कवर किया जाएगा। इसके लिए बांस-बल्ली का आधार तैयार किया जाएगा।

धोबीघाट चौराहे से शुरुआत हो गई है। अभी चौराहे से लोक सेवा आयोग की तरफ जाने वाली सड़क पर ग्रीन शेड लगाया गया है। नगर निगम के मुख्य अभियंता अनिल मौर्या का कहना है कि जल्द ही चारों मार्ग पर शेड लगेंगे।
यातायात नियमों का रखा जाएगा ध्यान
ग्रीन शेड लगाते समय यातायात नियमों का भी ध्यान रखा जाएगा, इसलिए 25 फीट से अधिक ऊंचाई पर शेड लगाने की बात कही जा रही है। इसका भी ध्यान रखा जाएगा कि बांस-बल्ली तथा अन्य कारणों से यातायात बाधित न हो। जहां जगह होगी वहीं पर शेड लगाए जाएंगे। इसके अलावा जहां पेड़ों की छांव हैं, उस मार्ग पर भी शेड नहीं लगाया जाएगा। इन पहलुओं को ध्यान में रखकर चौराहों का सर्वे कराया जा रहा है।