November 21, 2024

Pani Tanki Rail Overbridge: 11 फरवरी से बंद होगा हाईकोर्ट पानी टंकी रेलवे पुल, पैदल व दो पहिया वाहनों का आवागमन जारी रहेगा

1 min read
pani tanki overbridge close

इलाहाबाद हाईकोर्ट के बगल बना रेलवे ओवर ब्रिज अब सिर्फ इतिहास बनकर रह जाएगा। 50 वर्ष से भी अधिक पुराना यह ब्रिज पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। लखनऊ से आई टेक्निकल टीम ने निरीक्षण के बाद इसे ध्वस्त करने रिपोर्ट लगाई है। कहा कि यह पुल इतना जर्जर हो गया है कि अब इसकी मरम्मत भी नहीं कराई जा सकती।  इस पर आवागमन खतरे से खाली नहीं है। 

पीडब्ल्यूडी और राज्य सेतु निर्माण निगम की रिपोर्ट पर हाल में ही जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने इस आरओबी(ROB Pani Tanki) को बंद करने का निर्देश जारी किया था। लेकिन, लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने मौनी अमावस्या स्नान पर्व के बाद इसे बंद करने का निर्णय लेने के लिए आग्रह किया था। इस पर अमल करते हुए अब इसे रविवार को बंद कर दिया जाएगा।

हालांकि माघ मेला (Magh mela 2024) को देखते हुए अभी इस आरओबी पर दो पहिया वाहनों के साथ ही पैदल आवागमन जारी रहेगा। वहीं इसी पुल के समीप स्थित पुल पर दोनों तरफ का यातायात शुरू कर दिया जाएगा। इस पुल के यातायात को बांटने के लिए चौफटका पुल को भी विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।

प्रमुख अभियंता ने किया था निरीक्षण
हाईकोर्ट पानी की टंकी(High court Pani Tanki) के समीप स्थित खुसरो बाग रेलवे पुल(khusro bagh railway bridge) की क्षतिग्रस्त स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है। इस सेतु के बंद होने के बाद आवागमन के लिए पीडब्ल्यूडी को वैकल्पिक व्यवस्था कराने के साथ पुल पर भारी वाहनों के आवागमन को तत्काल बंद करने के लिए कहा गया है। इस दौरान पुल पर दो पहिया व पैदल आवागमन के दौरान दोनों तरफ बैरीकेडिंग कराई जाएगी।

https://www.instagram.com/reel/C3PeNB3vEef/?igsh=MXB4YnU4d25iYWh3OA==

बता दें कि इसी माह छह फरवरी को लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता ने पुल का निरीक्षण किया था। जिसमें उन्होंने पुल को क्षतिग्रस्त बताया था। जिसके बाद अब इसी पुल के बगल में स्थित नवनिर्मित रेलवे पुल पर दोनों तरफ का यातायात शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा हाईकोर्ट से चौफटका रेलवे पुल खुसरो बाग होते हुए जंक्शन तक प्रयोग में लाया जाएगा।

जल्द तोड़ा जाएगा आरओबी
हाईकोर्ट पानी टंकी का पुल पुराने शहर को नए शहर से जोड़ने की अहम कड़ी रहा है। इसकी हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि अब इसकी मरम्मत भी संभव नहीं रह गई है। ऐसे में इस पुल को जल्द ही ध्वस्त करने की तैयारी है। वहीं लोगों को कोई तकलीफ न इसके लिए बगल स्थित नवनिर्मित पुल पर दोनों तरफ का आवागमन शुरू रहेगा।

पानी टंकी सेतु को कंडम घोषित किया जा चुका है। अब यह मरम्मत के लायक नहीं रह गया है। ऐसे में इस सेतु को बंद किया जा रहा है।- मनोज अग्रवाल, मुख्य परियोजना प्रबंधक सेतु निगम।

News Credit: Amar Ujala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved to Prayagraj Updates | Newsphere by AF themes.