Maha Kumbh Mela 2025: इन 8 अस्थायी बस स्टेशनों से मिलेंगी अलग-अलग रूट के लिए बसें, भटकना न पड़े इसलिए जरूर पढ़े
1 min readPrayagraj Updates: महाकुंभ(Maha Kumbh 2025) के दौरान प्रयागराज में यूपी रोडवेज(UP Roadways) द्वारा आठ अस्थायी बस स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं। इन्हीं अस्थायी बस स्टेशनों से बसों का संचालन किया जाएगा। रविवार को प्रयागराज पहुंचे रोडवेज के अपर प्रबंध निदेशक रामसिंह वर्मा को बताया गया कि महाकुंभ मेले में चरणबद्ध तरीके से बसों का संचालन होगा। राजापुर स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में हुई बैठक में अपर प्रबंध निदेशक को बताया गया कि महाकुंभ के स्नान पर्व को कुल तीन चरणों में बांटा गया है। पहला चरण 12 जनवरी से 23 जनवरी, दूसरा चरण 24 जनवरी से सात फरवरी और तीसरा चरण आठ फरवरी से 27 फरवरी तक रहेगा। इन तीन चरणों में क्रमशः 3050, 7000 और 3050 बसों का संचालन होगा। पहले और तीसरे चरण में यूपी रोडवेज के दस रीजन और दूसरे चरण में सभी 19 रीजन की बसों का आवागमन प्रयागराज होगा।
इन स्टेशनों से यहां के लिए चलेंगी बसें
■ झूंसी बस स्टेशन: दोहरीघाट,बडहलगंज, गोला, उरूवा, खजनी, सीकरीगंज, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया एवं संबद्ध मार्ग।
■ दुर्जनपुर बस स्टेशन: मेला प्रशासन द्वारा झूंसी बस स्टेशन पर अगर बसों का संचालन रोका जाता है तो झूंसी स्टेशन से संचालित बसें दुर्जनपुर से चलाई जाएंगी।
■ सरस्वती गेट बस स्टेशन : बदलापुर, टांडा, पदमपुर, कमरियाघाट, वाराणसी एवं संबद्ध मार्ग।
■ नेहरू पार्क बस स्टेशन : कानपुर, कौशाम्बी एवं संबद्ध मार्ग।
■ बेली कछार बस स्टेशन : मेला प्रशासन द्वारा नेहरू पार्क बस स्टेशन बंद होने पर वहां से संचालित बसें बेली कछार बस स्टेशन से चलेंगी।
■ बेला कछार बस स्टेशन : रायबरेली, लखनऊ, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, बहराइच एवं संबद्ध मार्ग।
■ सरस्वती हाईटेक सिटी : विंध्याचल, मिर्जापुर, शक्तिनगर एवं संबद्ध मार्ग।
■ लेप्रोसी मिशन चौराहा : बांदा, चित्रकूट, रीवां, सींधी एवं संबद्ध मार्ग।
News Credit: Amar Ujala