Lok Sabha Election 2024: Prayagraj/Allahabad & Phulpur voting date and details
1 min readPrayagraj Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का एलान हो चुका है। चुनावी तारीखों के घोषणा के साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है। अगर लोकसभा चुनाव में केवल उत्तर प्रदेश की बात करें तो जनसंख्या के आधार पर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं। वहीं अगर बात करें यूपी के संगम नगरी यानी प्रयागराज जो प्रदेश का सर्वाधिक आबादी वाला जिला है।
जानिए आपके शहर में कब होगी वोटिंग
अगर लोकसभा चुनाव में केवल उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां की 80 लोकसभा सीटों पर सभी सात चरणों में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। वहीं अगर बात करें यूपी के संगम नगरी यानी प्रयागराज जो प्रदेश का सर्वाधिक आबादी वाला जिला है। तो यहां पांचवें व छठवें चरण में वोटिंग प्रक्रिया संपन्न होगी। प्रयागराज मंडल के तहत प्रयागराज, फूलपुर, कौशांबी व प्रतापगढ़ जिले आते हैं।
Schedule for General Elections to Lok Sabha 2024
Phase 6#GeneralElections2024 #MCC pic.twitter.com/lZqkiDqr9L
— Election Commission of India (@ECISVEEP) March 16, 2024
News: Amar Ujala