February 22, 2025

Maha Kumbh 2025: Complete Route Diversion for main events from major cities highways

1 min read

Prayagraj Updates: श्रद्धालुगण ध्यान दें, आप जिस तरफ से आएंगे, उसी ओर के तट पर स्नान करेंगे। पहले आने पर आप घाट के नजदीक वाली पार्किंग में अपने वाहन को खड़ा कर सकेंगे। इससे आपको पैदल कम चलना पड़ेगा। देरी से आने पर घाट से दूर वाली पार्किंग में वाहन खड़े हो पाएंगे। मगर आवागमन के लिए शटल बस मिलेगी। जी हां। दिव्य और भव्य महाकुंभ में अलग- अलग दिशा, मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात योजना लागू कर दी गई है। इसके तहत आने-जाने के मार्ग, पार्किंग स्थल और रूट डायवर्जन की स्कीम बनाई गई है।

फतेहपुर के पीछे वाले जिले यानी कानपुर, इटावा, आगरा, मथुरा, दिल्ली से सड़क मार्ग से आने वाले वाहनों को कौशांबी के कोखराज से मोड़कर नवाबगंज पहुंचाया जाएगा। फिर नवाबगंज से फाफामऊ के बेला कछार में वाहनों को पार्क कराया जाएगा। यहीं से श्रद्धालु पीपा पुल पार करके स्नान कर सकेंगे।

मीरजापुर मार्ग: श्रद्धालुओं के बड़े वाहनों को मिर्जापुर रोड स्थित रज्जू भईया विश्वविद्यालय से दाहिने मोड़कर वाया सरस्वती हाईटेक मार्ग होकर सरस्वती हाईटेक पश्चिमी पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। यहां से श्रद्धालु पैदल चलकर सेक्टर 24, 25 क्षेत्र के घाट पर स्नान करेंगे।

प्रतापगढ़-अयोध्या मार्ग: इस मार्ग से आने वाले बड़े वाहनों सिक्स लेन ब्रिज होकर बेला कछार पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। यहां से पैदल श्रद्धालु पीपा पुल पार करके मेला क्षेत्र में स्थित स्नान घाट में स्नान कर सकेंगे। बेला कछार पार्किंग भरने पर दूसरे पार्किंग में वाहनों को खड़ा किया जाएगा, जहां शटल बस की सुविधा रहेगी।

बांदा-चित्रकूट मार्ग: बांदा-चित्रकूट से आने वाले बड़े वाहनों को मामा-भांजा तिराहा बैरियर ड्यूटी प्वाइंट से दाहिने मोड़कर कर चाका ग्राम गंगानगर (एफसीआई रोड) पार्किंग में पार्क कराया जायेगा। यहां से श्रद्धालुगण पैदल मल्हरा आरओबी नैनी होकर अरैल घाट पहुंचकर स्नान करेंगे

लखनऊ-कानपुर मार्ग: लखनऊ मार्ग से श्रद्वालुओं के बड़े वाहन मलाक हरहर चौराहा (नवनिर्मित सिक्स लेन ब्रिज के नीचे) से सर्विस लेन होकर बेला कछार पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे। यहां से श्रद्धालु पैदल पांटून पुल पारकर मेला क्षेत्र में बने स्नान घाटों पर स्नान कर सकेंगे।

कौशांबी मार्ग: कौशांबी मार्ग से आने वाले बड़े वाहनों हेतु जीटी रोड स्थित नेहरू पार्क पार्किंग व एयरफोर्स मैदान पार्किंग में पार्क कराए जायेंगे। यहां से श्रद्वालु शटल बस द्वारा बालसन चौराहा तक आ सकेंगे। फिर बालसन चौराहा, जीटी जवाहर चौराहा, काली मार्ग रैंप होकर संगम तक जाएंगे और स्नान करके अक्षयवट होते हुए त्रिवेणी मार्ग से वापस आएंगे

वाराणसी मार्ग: वाराणसी की तरफ से आने वाले श्रद्वालुओं के बड़े वाहन हंडिया- प्रयागराज मार्ग वाया हनुमानगंज होकर मुख्य मार्ग पर दाहिनीं ओर स्थित जनपदीय कान्हा मोटर्स पार्किंग (रिंग रोड के समीप) में पार्क किये जायेगें। यहां से श्रद्धालु शटल बस द्वारा अंदावा चौराहे तक जा सकेगें। इसके बाद पैदल ओल्ड जीटी रोड से होकर सेक्टर 16 के घाट पर स्नान करेंगे।

जौनपुर मार्ग: जौनपुर मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को सहसों चौराहा से थरवई- फाफामऊ मार्ग गारापुर तिराहा से बाएं मुड़कर गारापुर रोड से लाया जायेगा। वाहनों को बदरा सोनौटी पार्किंग स्थल में पार्क कराया जायेगा। यहां भरने के बाद समयामाई मंदिर पार्क में पार्क कराया जायेगा। इस रास्ते के श्रद्धालु को फाफामऊ और दूसरे घाट पर स्नान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved to Prayagraj Updates | Newsphere by AF themes.