Maha Kumbh 2025: स्वच्छ और सुरक्षित महाकुम्भ में लिए क्षेत्र नो एनिमल जोन घोषित
1 min readPrayagraj Updates: महाकुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में पशुओं के प्रवेश पर पूर्णतः रोक रहेगी। मेला क्षेत्र को जोड़ने वाले मार्गों पर भी पशुओं का नहीं ले जा सकेंगे। इसे सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम की 12 टीमें सजग रहेंगी।
स्वच्छ एवं सुरक्षित महाकुंभ के तहत पूरे क्षेत्र को नो एनिमल जोन (no animal zone)घोषित कर दिया गया है। यह आदेश छोटे-बड़े सभी पशुओं पर लागू होगा। इसके अंतर्गत संगम के अलावा नैनी, झूंसी और सिविल लाइंस को भी शामिल किया गया है। वाराणसी, मिर्जापुर, रीवा रोड, लखनऊ, कानपुर और चित्रकूट मार्ग पर भी पशुओं का आवागमन नहीं हो सकेगा। इन मार्गों के अलावा दारागंज से फाफामऊ तक बन रहे रिवर फ्रंट के आसपास के डेयरी संचालकों को भी पशु हटाने के लिए कह दिया गया है।
एक जनवरी से 31 मार्च तक व्यवस्था रहेगी प्रभावी बारह टीमें होंगी तैनात
नगर निगम के पशु कल्याण एवं चिकित्साधिकारी डॉ. विजय अमृत राज ने बताया कि इसके लिए 12 टीमें गठित की गई हैं। सात टीमें बड़े पशुओं को प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर करेंगी। वहीं पांच टीमें छोटे पशुओं पर नजर रखेंगी।
उन्होंने बताया कि एक जनवरी से 31 मार्च तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।
कुत्तों के लिए बनेंगे पांच शेल्टर शेड्स
सड़क के कुत्तों तथा बिल्लियों के लिए पांच शेड्स भी बनाए जाएंगे। परेड मैदान में दो तथा नैनी, झूसी एवं फाफामऊ में एक- एक शेड बनाए जाएंगे। इनमें पशुओं के लिए खाने-पीने के साथ अन्य इंतजाम भी रहेंगे।