November 21, 2024

Indian Railway Coach Restaurant: प्रयागराज जंक्शन का रेल कोच रेस्टोरेंट हुआ बंद

1 min read
Prayagraj Railway Restaurant Coach:

Prayagraj Updates: प्रयागराज जंक्शन (Prayagraj Junction) पर घाटे की वजह से रेल कोच रेस्टोरेंट(Rail Coach Restaurant) बंद हो गया। अब फिर से इसके लिए टेंडर होगा। संबंधित संस्था को ही छिवकी में भी रेल कोच चलाने का लाइसेंस मिला था, जो उसने सरेंडर कर दिया है।

21 मई 2024 को प्रयागराज जंक्शन पर रेल कोच रेस्टोरेंट के संचालन की जिम्मेदारी झांसी की कृष्णा कैटरर्स नाम की फर्म को मिली थी। शुरू में यहां आने वाले लोग जायके का लुत्फ उठाने के साथ रेल कोच संग सेल्फी भी खूब लेते रहे। इस वजह से शुरुआत में यह सोशल मीडिया पर छा भी गया, लेकिन बारिश आते-आते यहां आवाजाही कम हो गई।

प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास कार्य की वजह से सिविल लाइंस साइड पर तमाम तरह की पाबंदी आदि का भी असर पड़ा। लगातार घाटा सह रहे संचालक पर्वत सिंह यादव ने प्रयागराज मंडल के वाणिज्य विभाग में रेल कोच रेस्टोरेंट न चला पाने में असमर्थता जता दी। उन्होंने लाइसेंस फीस वापस करने की भी गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved to Prayagraj Updates | Newsphere by AF themes.