श्री मनकामेश्वर मंदिर में जींस-स्कर्ट में पूजन-अभिषेक पर लगेगी पाबंदी, 11 जुलाई से लागू होगा ड्रेस कोड
1 min read
Prayagraj Updates: यमुना किनारे स्थित श्री मनकामेश्वर मंदिर में सावन माह से भक्तों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य होगा। इसके तहत पुरुषों को धोती पहनकर ही मंदिर में पूजन-अभिषेक करना होगा। धोती के साथ वो शर्ट और कुर्ती पहन सकते हैं। इसी तरह महिलाओं को साड़ी या सलवार सूट पहनकर ही पूजन-अभिषेक करना होगा। यानी जींस, पैंट, स्कर्ट पहनकर मंदिर में पूजन पर पाबंदी होगी।
मंदिर प्रशासन ने पूजन-अभिषेक के दौरान धार्मिक परंपराओं को नियमपूर्वक कराने के लिए उक्त फैसला लिया है। मंदिर के सभी पुजारियों को इस नियम का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश हैं।
श्री मनकामेश्वर मंदिर के महंत ब्रह्मचारी श्रीधरानंद महाराज ने बताया कि पूजन-अर्चन में वस्त्र का विशेष महत्व होता है। आराध्य के पूजन-अभिषेक के लिए बिना सिले वस्त्र ही पहनने चाहिए।

11 जुलाई से लागू होगा ड्रेस कोड , पुरुषों को धोती व महिलाओं के लिए साड़ी या सलवार पहनना होगा अनिवार्य
धोती बिना सिला हुआ वस्त्र होता है और इसे पवित्र माना जाता है। इसी कारण 11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन से पूजन-अर्चन के लिए नियमों का पालन सभी को जरूरी होगा। सावन में लागू की गई व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि श्री मनकामेश्वर मंदिर में पूजन-अभिषेक के लिए आने वाले भक्त अगर खुद की धोती पहनकर नहीं आते हैं तो उनके लिए भी व्यवस्था की जा रही है।
इसके लिए मंदिर प्रशासन निशुल्क धोती उपलब्ध कराएगा। विधि-विधान से पूजन-अभिषेक के बाद धोती मंदिर प्रशासन को वापस करना होगा। श्री मनकामेश्वर मंदिर भगवान शिव का अति प्राचीन मंदिर है। हर दिन यहां बड़ी संख्या में भक्त दूर-दूर से पहुंचते हैं। सोमवार के दिन यहां दिनभर भक्तों का तांता लगा रहता है।
News Credit: Amar Ujala