Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ 2025 में बसों की वजह से शहर के अन्दर न हो जाम, इसके लिए हुआ ये इंतज़ाम
1 min readPrayagraj Updates: महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) में श्रद्धालुओं को संगम नगरी तक लाने और वापस घर पहुंचाने के लिए रोडवेज 7550 बसों को चलाएगा। इसमें 550 शहर के अंदर और सात हजार बसें शहर से बाहर चलेंगी। बाहर से आने वाली सभी बसें शहर के बाहर बने नौ अस्थायी बस अडडों पर रुकेंगी। इससे शहर के अंदर जाम जैसी स्थिति नहीं होगी। न भीड़ का प्रवाह बसों के कारण प्रभावित होगा।
यह जानकारी शनिवार को महाकुंभ में रोडवेज की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बतायी। उन्होंने बताया कि बसों का इंतजाम प्रदेश के 112 डिपो से होगा। बसों से लगभग साढ़े तीन करोड़ यात्रियों के आने का अनुमान है। महाकुंभ ड्यूटी में अच्छी स्थिति वाली व नई बसों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। कुंभ मेला अधिकारी (Kumbh Mela 2025 Adhikari) विजय किरण आनंद ने कहा कि महाकुंभ(Maha Kumbh) में रोडवेज आवागमन के लिए बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा। ऐसे में तैयारियां तेज की जाएं ताकि सभी कार्य समय पर पूरे हो जाएं।.
प्रत्येक शनिवार को अब कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद रोडवेज के कार्यों की समीक्षा करेंगे। प्रेजेंटेशन में बताया गया कि 550 शटल बसें शहर के बाहर नौ स्थानों से चलेंगी। इसमें पूरामुफ्ती से हिंदू हास्टल, फूलपुर- अंदावा व पंचदेवरा-लेप्रोसी के लिए पांच-पांच मिनट पर बस चलेंगी।