Bus Stand in Maha Kumbh 2025: अस्थायी बस स्टेशन का नाम व बसों के मार्ग का विवरण
1 min read- झूँसी बस स्टेशन: दोहरीघाट,बडहलगंज, गोला, उरूवा, खजनी, सीकरीगंज, गोरखपुर मार्ग और आजमगढ़, मऊ, बलिया व संबद्ध मार्ग
- दुर्जनपुर बस स्टेशन: मेला प्रशासन झूँसी बस स्टेशन पर रोक लगाता है तो वहां की बसें दुर्जनपुर से संचालित की जाएंगी
- सरस्वती गैट बस स्टेशन: बदलापुर, टांडा, पदमपुर, कमरियाघाट और वाराणसी व संबद्ध मार्ग
- नेहरू पार्क बस स्टेशन: कानपुर, फतेहपुर, कौशाम्बी व संबद्ध मार्ग
- बेली कछार बस स्टेशन: मेला प्रशासन नेहरू पार्क बस स्टेशन पर रोक लगाता है तो नेहरू पार्क की बसें बेली कछार से संचालित होंगी
- बेला कछार बस स्टेशन: रायबरेली, लखनऊ, बरेली और अयोध्या, गोंडा, बस्ती, बहराइच व संबद्ध मार्ग।
- सरस्वती हाईटेक सिटी नैनी: विंध्याचल, मिर्जापुर, शक्तिनगर व संबद्ध मार्ग।
- लेप्रोसी मिशन बस स्टेशन: बांदा, चित्रकूट, रीवा, सीधी व संबद्ध मार्ग।
ALSO READ: World Biggest Rangoli: दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली बनाकर महाकुंभ का दिया निमंत्रण