November 6, 2024

Maha Kumbh 2025: मेले में सुरक्षा घेरे को मजबूती देंगे 150 घोड़े

1 min read
maha kumbh mela horse

Prayagraj Updates: महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में जहां एक तरफ 16,000 पुलिस कर्मी श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात होंगे, वहीं रणवीर और कांता समेत 150 घोड़े भी घाट से लेकर पूरे संगम क्षेत्र की सुरक्षा घेरे को और मजबूती देंगे। इसके लिए 146 पुलिस कर्मियों को लगाए जाएगा।

अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में 150 घोड़ों को तैनात करने की योजना बनाई है। इन सभी को मेला से पहले प्रशिक्षित किया जाएगा। इन घोड़ों में रणवीर, धवल, महाराजा, कांता व रसना भी अपने कदम चाल के साथ

श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान करेंगे। इनके लिए एक इंस्पेक्टर, चार दरोगा, 29 हेड कांस्टेबल, 75 कांस्टेबल और इनकी देखभाल के लिए 37 सईस तैनात होंगे। इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह ने बताया कि भीड़ में सुरक्षा व्यवस्था को बनाने में घोड़ों का बहुत बड़ा योगदान होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved to Prayagraj Updates | Newsphere by AF themes.