January 19, 2025

महाकुंभ 2025: इस बार कुम्भ में श्रद्धालुओं को निश्शुल्क भोजन, रखेगा उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक के सरे व्यंजन

1 min read
maha kumbh mela 2025 food

महाकुंभ 2025(Maha Kumbh Mela 2025) में पहली बार सरकार की ओर से श्रद्धालुओं को निश्शुल्क भोजन भी दिया जाएगा। भोजन प्रसाद में उत्तर से लेकर दक्षिण तक के व्यंजन परोसे जाएंगे।

इसके लिए महाकुंभ क्षेत्र में चार स्थानों झूंसी, परेड, फाफामऊ व अरैल में सरकार भंडारे का आयोजन करेगी, जिसमें दोपहर और रात में श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद दिया जाएगा।

प्लास्टिक व थर्माकोल का प्रयोग प्रतिबंधित: खास बात यह कि दक्षिण भारतीय व्यंजन वहां के तौर-तरीके के हिसाब से केले के पत्तों पर परोसे जाएंगे। यही नहीं छूल के पत्तों के पत्तल और दोने में भी भोजन प्रसाद वितरित किया जाएगा। मिट्टी के कुल्हड़ में पानी दिया जाएगा। भंडारे में प्लास्टिक और थर्माकोल का प्रयोग प्रतिबंधित होगा। रोज मेन्यू के हिसाब से अलग-अलग भोजन प्रसाद का वितरण किया जाएगा। उस बार योगी सरकार ने भी भंडारा शुरू करने का निर्णय लिया है। सरकार इसका बाकायदा टेंडर निकालने जा रही है। इसका संचालन प्राइवेट एजेंसी करेगी, जिसका भुगतान सरकार करेगी।

ALSO READ: Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ 2025 में बसों की वजह से शहर के अन्दर न हो जाम, इसके लिए हुआ ये इंतज़ाम

सरकारी भंडारों के संचालन के लिए एक एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित होगी, जिसमें दो सीओ, होमगार्ड के डिप्टी कमांडेंट, एक एसीएमओ, एक डिप्टी सीएमओ, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, एडीएसओ भी होंगे। प्रत्येक भंडारे पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस और होमगार्ड की तैनाती रहेगी, जो व्यवस्था संभालेंगे। हर भंडारे में 30 वालेंटियर भी लगाए जाएंगे, जो वितरण की व्यवस्था संभालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved to Prayagraj Updates | Newsphere by AF themes.