Maha Kumbh 2025: शहर के मुख्य मार्गों के भवन एक रंग से रंगे जाएंगे
1 min readशहर के मुख्य मार्गों के भवन एक रंग से रंगे जाएंगे। इसके लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PWD) ने शनिवार को नोटिस जारी कर दिया है। महाकुंभ 2025 को देखते हुए पीडीए ने रंग योजना (कामन फसाड) शुरू की है।
इसके लिए 10 मुख्य मार्गों का चिह्नीकरण हो चुका हैं। रंगाई और पेंट का काम बारिश बाद शुरू हो जाएगा। इस प्रक्रिया को अक्टूबर तक पूरा करना होगा।
महाकुंभ मेले में दुनियाभर से करोड़ों लोग आएंगे। इसी क्रम में शहर के 10 मुख्य मार्गों के भवनों के रंगों में एकरूपता लाने के लिए पीडीए ने काम शुरू कर दिया है। प्रत्येक मार्ग पर एक ही रंग के भवन होंगे। सभी मार्ग के लिए अलग- अलग रंग हो सकते हैं। रंगों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। किस मार्ग पर कौन से रंग के भवन होंगे, इसका निर्धारण पीडीए करेगा। जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
इन मार्ग वाले भवन के रंगों में होगी एकरूपता
■ लखनऊ रोड (फाफामऊ पुल से कैंट तक)
■ मिर्जापुर रोड (छिवकी रेलवे स्टेशन से लेप्रोसी चौराहे तक)
■ वाराणसी रोड (अंदावा चौराहे से नरेश गार्डेन तक)
■ कानपुर रोड (धूमनगंज से एयरफोर्स तक)
■ रेलवे स्टेशन रोड (नवाब यूसुफ रोड एवं लीडर रोड तक)
■ बस स्टेशन रोड (एमजी मार्ग)
■ सरदार पटेल मार्ग
■ बैरहना रोड
■ कटका मार्केट रोड
■ शोभनाथ सिंह रोड