November 6, 2024

07/October/2024 Prayagraj Latest Daily News by Prayagraj Updates

1 min read

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 10 दिसंबर तक पूरे करें काम, 5650 करोड़ की 600 परियोजनाओं की समीक्षा की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ-2025 के सभी कार्यों को पूरा करने की लक्ष्मण रेखा तय कर दी है। उन्होंने 10 दिसंबर तय सभी काम पूरे करने के निर्देश दिए हैं। अफसरों से कहा कि इसके बाद काम शेष रहा तो अच्छा नहीं होगा। सीएम ने हर 10-15 दिनों पर खुद नियमित निरीक्षण करने की बात भी कही। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ- 2025 के लोगो, वेबसाइट, एप तथा भूमि एवं सुविधाओं के लिए तैयार अप्लीकेशन का अनावरण किया।

•गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर 13 जनवरी 2025 से आरंभ होने जा रहे महाकुंभ में शाही स्नान की परंपरा का ध्वजवाहक इस बार जूना अखाड़ा होगा। रविवार को परेड मैदान में सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक से पहले अखाड़ों ने सर्व सम्मति से यह तय किया।

•समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हर 10 से 15 दिन में महाकुंभ के कार्यों का निरीक्षण एवं समीक्षा करेंगे लेकिन इसके लिए अब दिन में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि शाम को प्रयागराज आएंगे और रात में निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अगले दिन समीक्षा बैठक कर वापस होंगे। ताकि, उनके निरीक्षण की वजह से शहरियों को परेशानी न उठानी पड़े

डेंगू के नौ नए मरीज मिले
डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को भी डेंगू के नौ नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 98 पहुंच गई है। इसमें 74 मरीज शहरी क्षेत्र के हैं, जबकि 24 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। डेंगू के नए मरीजों में पुलिस लाइन और एसआरएन कैंपस से भी दो-दो मरीज शामिल हैं।

छह दिन 11 से 4 बजे तक रहेगी बिजली गुल
महाकुंभ कार्य के मद्देनजर गोविंदपुर, मजार एमएएस, इंदलपुर, फाफामऊ और थरवई उपकेंद्रों की आपूर्ति सात से 12 अक्तूबर तक सुबह 11 से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी। जिससे सलोरी, शुक्ला मार्केट, घोष स्वीट, सब्जी मंडी एफसीआई रोड, फाफामऊ, थरवई, खान चौराहे समेत अन्य मोहल्ले में बिजली गुल रहेगी

एयरफोर्स कर्मी को थार सवार युवकों ने पत्नी व बच्चों के सामने बेरहमी से पीटा
हॉट स्टफ चौराहे के पास रात 8:45 बजे कार व थार में हुई थी टक्कर, थार चालक हिरासत में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved to Prayagraj Updates | Newsphere by AF themes.