31 तक प्रयागराज की इन सड़को का हो जायेगा चौड़ीकरण, जाने क्या आपके एरिया की रोड है इसमें शामिल
1 min read
Prayagraj Updates: प्रयागराज विकास प्राधिकरण Prayagraj Development Authority (PDA) 31 अक्तूबर तक शहर की 26 सड़कों का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण और सौंदर्याकरण का काम पूरा करेगा। शहरी क्षेत्र में पीडीए को यह कार्य 41 सड़कों के लिए करना है। साल भर पहले यह कार्य शुरू हुआ था। इसके लिए महीनों तक तोड़फोड़ हुई। अब सड़क तैयार करनी है। महाकुंभ के बजट से पीडीए को कई कार्यों के लिए करीब 400 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की थी। धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी जताई तो अफसरों की सक्रियता बढ़ गई है। अब सभी कार्यों की निगरानी के लिए अधिकारियों को लगाया गया है।
31 तक बनने वाली सड़क
- नैनी स्टेशन से मिर्जापुर रोड तक।
- एडीए कॉलोनी नैनी से अरैलघाट तक।
- झूंसी बस स्टैंड तिराहे से गंगा नदी तट तक।
- एसआरएन (SRN Hospital)से एमजी मार्ग तक मार्ग तक।
- मिर्जापुर रोड से छिवकी रेलवे स्टेशन होते हुए सीओडी क्रॉसिंग तक ।
- एडीए मोड़ नैनी से एडीए कॉलोनी तक ।
- शांतिपुरम में सेक्टर-ए के अंदर से होते हुए बेला कछार तक।
- झूंसी में लोटस अस्पताल से कटका रोड तक।
- पुराने यमुना पुल से लेप्रोसी चौराहे तक।
- पुराने यमुना पुल के नीचे की सड़क ।
- अभिताभ बच्चन पुलिया के पास गंगेश्वर महादेव मंदिर के दोनों ओर नदी तक सड़क का कार्य।
- अन्नपूर्णा फैमिली मार्ट से शुक्ला मार्केट तक।
- छिवकी रेलवे स्टेशन गेट नंबर दो से सीओडी क्रॉसिंग तक।
- कोठापार्चा चौराहे से रामभवन चौराहे तक।
- कटका तिराहे (नरेश गार्डेन) से झूंसी बस स्टैंड तिराहे तक।
- लेप्रोसी चौराहे से नैनी रेलवे स्टेशन तक ।
- फाफामऊ में बसना नाले के किनारे से बेला कछार पार्किंग तक।
- लखनऊ मार्ग से फाफामऊ साइड में एसटीपी मार्ग से बेला कछार।

इन सड़को को 15 नवंबर तक करेंगे पूरा
- आजाद पार्क गेट-छह से संगम पेट्रोल पंप क्रॉसिंग होते हुए सोहबतियाबाग तक।
- खरकौनी चौराहा से अरैल रोड तक।
- झूंसी स्थित जीटी रोड (छतनाग रोड) से छतनाग घाट तक आरसीसी मार्ग।
- नैनी रेलवे स्टेशन से एफसीआई रोड होते हुए अरैल घाट तक।
- गोविंदपुर सब्जीमंडी तिराहे से कोटेश्वर महादेव मंदिर, शिवकुटी तक।
- इविंग क्रिश्चियन कॉलेज से नूरूल्ला रोड तक।
- कोठापार्चा चौराहे से थाना कीडगंज होते हुए नए यमुना पुल तक ।
- बहादुरगंज में मनोकामनापूर्ति शिव मंदिर व उसके आस-पास सौंदर्याकरण।
- आईईआरटी चौराहे से बक्शी बांध तक रामप्रिया रोड।
- सुलाकी चौराहे से मुट्ठीगंज थाना होते हुए बलुआघाट चौराहे तक।
- नए यमुना पुल के नीचे इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के बगल से होते हुए हटिया चौराहे. तक।
- उच्च न्यायालय के सामने स्थित उपरिगामी सेतु के दोनों तरफ की सड़क का कार्य।
- डीपीएस तिराहे से सरस्वती हाईटेक सिटी परिसर के अंदर पार्किंग स्थल तक पहुंच मार्ग।

वहीं, प्राधिकरण के वीसी डॉ. अमित पाल शर्मा भी रोजाना चार से पांच कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और कल्चरल सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर तक 26 सड़कों का काम पूरा हो जाएगा। 15 नवंबर तक 13 सड़कों का और 30 नवंबर तक बची सड़कों का काम पूरा करेंगे। हनुमान मंदिर कॉरिडोर के पहले फेज का काम 15 दिसंबर तक पूरा होगा।
