Maha Kumbh 2025: प्रयागराज-मिर्ज़ापुर व रीवा हाईवे की राह आज होगी कठिन
1 min readPrayagraj Updates: शहर से मिर्जापुर व रीवा हाईवे होकर जाने वालों की राह रविवार को कठिन होगी। क्योंकि, श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े के छावनी प्रवेश के चलते नए यमुना पुल पर घंटेभर से ज्यादा तक यातायात ब्लॉक रहेगा। यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है कि इस दौरान शहर से नैनी व नैनी से शहर आने के रास्ते पर बहुत जरूरी होने पर ही निकलें।
यह है डायवर्जन प्लान
■ सुबह से ही एग्रीकल्चर रोड से मड़ौका जाने वाले मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
■ मामा-भांजा तिराहे से बड़े वाहन यात्रा के लेप्रोसी नहीं जा सकेंगे।
■ बांगड़ से लेप्रोसी मार्ग पर आवागमन छावनी प्रवेश यात्रा के दौरान प्रतिबंधित रहेगा।
■ ऍग्रीकल्चर रोड से आने वाले बड़े वाहन भी इस दौरान अंदर नहीं आएंगे और न ही लेप्रोसी चौराहे से दाहिने जा सकेंगे।
■ मिर्जापुर मार्ग से भी बड़े वाहन लेप्रोसी चौराहे की तरफ नहीं आ सकेंगे।
■ मिर्जापुर मार्ग से आने वाले वाहन सड़वा चुंगी व नवप्रयागम मोड़ से अरैल मार्ग पर भेजे जाएंगे।
■ एग्रीकल्चर से आने वाले वाहन नए पुराना पुल के नीचे से नवप्रयागम से अरैल मार्ग होते हुए मिर्जापुर मार्ग पर जा सकेंगे।
■ परेड मैदान में लाल सड़क व किला मार्ग भी प्रतिबंधित रहेगा।
श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग
■ काली सड़क प्रशासनिक मार्ग तिराहे से प्रवेश निषेध होने के परिणामस्वरूप वाहन हेलीपैड पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।
■मोरी रैंप से प्रवेश निषेध के परिणामस्वरूप शवदाह गृह के पास गंगा की ओर वाहन पार्क किए जा सकते हैं।
News Source: Amar Ujala