March 24, 2025

Maha kumbh Mela: यूपी में नया अस्थायी जिला घोषित, 4 तहसीलों के 67 गांव शामिल… चार महीने होगी वैलिडिटी, डीएम बने विजय किरन आनंद

1 min read
details about new district made in up for maha kumbh named as maha kumbh nagar

Prayagraj Updates: महाकुंभ-2025 (Maha Kumbh 2025) के लिए रविवार को महाकुंभ नगर (Maha Kumbh Mela) जिला घोषित कर दिया गया। यह अस्थायी जिला चार माह के लिए बनाया गया है। प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने इस अस्थायी जिले के लिए अधिसूचना जारी कर दी। यह पूरी तरह से संपूर्ण जिला की ही तरह कार्य करेगा। इसमें भी डीएम, एसएसपी समेत सभी विभागों के पद सृजित किए गए हैं।

details about new district made in up for maha kumbh named as maha kumbh nagar


डीएम को सभी प्रकार की शक्तियां और अधिकार
महाकुंभ नगर के डीएम को सभी प्रकार की शक्तियां और अधिकार प्रदत्त किए गए हैं। एक दिसंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक के लिए बनाया गया महाकुंभ नगर का क्षेत्रफल लगभग छह हजार हेक्टेयर है। इसमें चार तहसीलों सदर, सोरांव, फूलपुर व करछना के 67 गांवों को शामिल किया गया है।

details about new district made in up for maha kumbh named as maha kumbh nagar

नए जिले में विजय किरन डीएम, राजेश एसएसपी
नए जिले में विजय किरन आनंद डीएम और राजेश द्विवेदी एसएसपी हैं। महाकुंभ नगर के जिला कलेक्टर को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 व अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, जिलाधिकारी व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट तथा उक्त संहिता के अधीन संप्रति (इन फोर्स) किसी अन्य कानून के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट के सभी अधिकार प्राप्त हैं।

News Source: Dainik Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved to Prayagraj Updates | Newsphere by AF themes.